द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां थाने के हाजत में आत्महत्या के मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है जिसमें एक दारोगा भी शामिल है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल है।मामला मोतिहारी शहर से सटे रघुनाथपुर थाने का है। जहां हवालात में एक कैदी मुन्ना साह ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके साथ ही पूरी घटना की जांच जारी है कि पुलिस के किस स्तर पर लापहवाही से कैदी ने आत्महत्या कर ली। उसे कोर्ट वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि वह अपनी पत्नी को भी प्रताड़ित करता था।
एसपी ने रघुनाथपुर थाने के दारोगा भीम सिंह, ओडी पदाधिकारी नंदनी कुमारी और हाजत ड्यूटी रहे चौकीदार आलोक कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही इन्हें 3 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने का आदेश मिला है। एसपी ने इनपर कारवाई सदर डीएसपी जितेश पांडेय की जांच के आधार पर किया है जिसमें पुलिसकर्मियों की लापरवाही की पुष्टी की गई है।
एसपी ने बताया है कि, बीते 5 जनवरी की रात करीब 8:37 बजे हाजत में युवक मुन्ना ने खुदकुशी कर ली थी। उसके खिलाफ कोर्ट से नन वेलबल वारंट जारी किया गया था। इसके तहत उसे गिरफ्पतार कर थाने लाया गया था। उसपर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का एफआईआर दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद उसे थाने के जेल में बंद रखा गया था। अगले दिन उसकी अदालत में पेशी होनी थी। लेकिन रात में ही मुन्ना साह ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन एसपी ने बताया कि काम में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।