logo

BIHAR : 23 जून को होने वाली B.Ed प्रवेश परीक्षा अगली सूचना तक स्थागित 

BED_EXAM.jpg

पटना:
बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए 23 जून को होने वाली B. ED की प्रवेश  परीक्षा को अगली सूचना तक स्थागित कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से 23 जून 2022 को (गुरुवार) को 11 बजे से 1 बजे तक होने वाली बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 ( CET-B.Ed. 2022) अगली सूचना तक के लिए स्थगित की जाती है।


11 शहरों में 325 परीक्षा केंद्र बने  
बता दें कि राज्य के कुल 11 शहरों में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का आयोजन होना जा रहा था। बता दें कि 11 केन्द्रों पर ही सभी जिलों के परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थी। शहरों में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 325 परीक्षा केंद्र बने थे।इस बार 1,91,929 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इसमें 97,718 महिला एवं 94,211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं।