logo

बिहार दिवस पर होगा ‘बेमिसाल बिहार’ जश्न, विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में BJP 

jh0.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार BJP ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार के विधानसभा चुनाव में BJP ने बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को देशभर में प्रदर्शित करने का प्लान तैयार किया है, ताकि बिहार के प्रति लोगों में एक सकारात्मक छवि बनाई जा सके।

22 मार्च से शुरू होगा कार्यक्रम
बता दें कि BJP की अगुआई में NDA गठबंधन ने बिहार दिवस के मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बनाई है। यह कार्यक्रम 22 मार्च से शुरू होगा और एक सप्ताह तक चलेगा। बिहार दिवस का जश्न मनाने के लिए BJP बिहार की संस्कृति, परंपरा और भावना को सभी राज्यों में प्रदर्शित करेगी। 

ये दिग्गज होंगे कार्यक्रम में शामिल
बताया गया कि इस कार्यक्रम में BJP  के शीर्ष नेता, जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। इसके साथ ही गठबंधन के अन्य सहयोगी नेता जैसे चिराग पासवान भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसे लेकर BJP ने अपने सांसदों और मंत्रियों को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भेजने का फैसला लिया है, ताकि बिहार की संस्कृति का प्रचार किया जा सके। 

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया जाएगा कि कैसे ‘डबल इंजन सरकार’ ने राज्य के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। बिहार के विकास को लेकर BJP  का यह संदेश पूरे देश तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है।

Tags - Assembly Elections 2025 Bihar Day Bemisaal Bihar Celebration Bihar News Latest News Breaking News