पटना:
बिहार में 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। जिला प्रासन ने अभी अपने स्तर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। पूरे राज्य में 1,525 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कुल 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जायेगा। परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी।
कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन
बिहार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने का दिशा-निर्देश जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र 16 फरवपरी तक बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगा। स्कूलों के प्राचार्य प्रवेश पत्र डाउनलोड करके अपना हस्तक्षाकर करेंगे। मुहर लगाएंगे और परीक्षार्थियों को मुहैया करवाएंगे।
बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगा प्रवेश
गौरतलब है कि बिना प्रवेश पत्र किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा। एडमिट कार्ड में लगी फोटो के साथ परीक्षार्थी का मिलान किया जायेगा। मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी। वीक्षक भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल रखने की अनुमति नहीं मिलेगी। जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दी जा सकती है। गौरतलब है कि पहले कहा गया था कि चप्पल पहनकर परीक्षा देनी होगी। मास्क लगाना अनिवा3र्य होगा। एडमिट कार्ड और बॉलपेन लेकर पहुंचे।
पांच मार्च से होगा कॉपी का मूल्यांकन
बता दें कि पांच मार्च से मैट्रिक की उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन किया जायेगा। मूल्यांकन 17 मार्च चक चलेगा। जिला मुख्यालयों में ही मूल्यांकन केंद्र बनाया जायेगा। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 100 से 250 परीक्षकों को तैनात किया जायेगा। इससे पहले 14 फरवरी को इंटर की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। गौरतलब है कि ऑफलाइन परीक्षा में ये रिकॉर्ड है।