द फॉलोअप डेस्क
बिहार बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर की यानी उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अब परीक्षा में शामिल छात्र आसानी से बोर्ड की वेबसाइट object.biharboardonline.com से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
बताया गया कि इस बार की परीक्षा में कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल कोर्स के साथ-साथ सभी सैद्धांतिक विषयों में 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। इन सभी प्रश्नों के उत्तर OMR आधारित उत्तर कुंजी से लिए गए हैं। 5 मार्च तक ही दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति
मिली जानकारी के अनुसार, अगर किसी छात्र-छात्रा को उत्तर कुंजी में कोई आपत्ति है। तो वह 5 मार्च 2025 तक अपनी आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, यह प्रक्रिया 5 मार्च की शाम 5:00 बजे तक ही की जा सकेगी। इस दौरान छात्र Register Objection Concerning Answer Key Inter Exam 2025 लिंक पर क्लिक करके या सीधे objection.biharboardonline.com पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।मार्च में ही जारी होगा रिजल्ट
इसके साथ ही, बिहार बोर्ड ने यह भी जानकारी दी कि इंटरमीडिएट का परिणाम 25 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच घोषित किया जाएगा। जबकि मैट्रिक का परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होगा। बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि वे मार्च के अंत तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखे हुए हैं।