द फॉलोअप डेस्क
बिहार में शिक्षा विभाग ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। अब, वे टोल फ्री नंबर और मोबाइल नंबरों के माध्यम से स्कूलों में शिक्षकों के आचरण, मध्यान भोजन, आधारभूत संरचना, परीक्षा, प्रमाणपत्रों आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने एक टोल फ्री नंबर 14417/18003454417 के साथ-साथ पांच अलग-अलग मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इसके अलावा इन मोबाइल नंबर - 9229206201, 9229206202, 9229206203, 9229206204, 9229206205 पर फोन करके छात्र-छात्राएं और अभिभावक स्कूलों में मौजूद समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं।
इन मोबाइल नंबरों पर फोन करके आप स्कूलों के कमरों, बेंच-डेस्क, शौचालय की उपलब्धता, पंखे, ट्यूब लाइट, बल्ब, महिला शिक्षिका, मीड डे मील की उपलब्धता, मौसमी फल का वितरण, अंडे की उपलब्धता, किचन की सफाई, साइकल योजना, छात्रवृत्ति इत्यादि से संबंधित समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं।
इसके अलावा, यदि विद्यालय सही समय पर संचालन नहीं कर रहा है या छात्र या छात्राओं के साथ असम्मानजनक व्यवहार हो रहा है, तो इन मुद्दों पर भी शिकायत की जा सकती है। यह कदम छात्रों और अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है, जिससे वे अपनी समस्याओं का समाधान जल्द पा सकेंगे।