द फॉलोअप डेस्क
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक की पिटाई करना पुलिसकर्मियों को काफी महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में मधुबनी जिला SP ने सख्त कदम उठाते हुए कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना 30 जनवरी 2025 को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव की है। यहां मो फिरोज नाम के एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। युवक का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान उसे बुरी तरह पीटा। इसी मामले को लेकर फिरोज ने 1 फरवरी को फिरोज ने आक्रोशित ग्रामीणों के साथ SP से मुलाकात कर उन्हें मामले से अवगत कराया। कई पुलिसकर्मी हुए निलंबित
घटना की जानकारी मिलने पर SP योगेंद्र कुमार ने तुरंत कार्रवाई की और बेनीपट्टी थाना के थानाध्यक्ष, प्रशिक्षु DSP गौरव गुप्ता को हटाने का आदेश दे दिया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक ASI, हवलदार, सिपाही और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया। जानकारी हो कि निलंबित पुलिसकर्मियों में ASI मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत कुमार, सिपाही बिक्रम कुमार, चौकीदार सुरदीप मंडल और चौकीदार सुरेश पासवान शामिल हैं।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने घटना की जांच शुरू की। इस दौरान CCTV फुटेज भी खंगाली गई। इसमें जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि ये पुलिसकर्मी घटना में दोषी थे। इसके अलावा बेनीपट्टी थाना के थानाध्यक्ष को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें मधुबनी पुलिस कार्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है। हालांकि, इस घटना पर अब राजनीतिक विवाद भी शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कटैया गांव का दौरा करेंगे। इस दौरान वे घायल मो फिरोज से मुलाकात भी करेंगे। इसे लेकर पूरे जिले में RJD कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो रही है। तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।