logo

आज से बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू, 12.92 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

board_exam.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 आज से शुरू हो रही है। पहले दिन 2 पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी की परीक्षा होगी, जो सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से होगी।
देरी से आने पर 2 साल का बैन

परीक्षा केंद्र पर छात्रों को तय समय से आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है। पहली पाली में 9:00 बजे और दूसरी पाली में 1:30 बजे के बाद कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। अगर कोई गेट बंद होने के बाद दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करता है, तो उसे 2 साल के लिए बोर्ड परीक्षा से बैन कर दिया जाएगा।

12.92 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में 12.92 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा प्रदेशभर के 1677 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। पटना जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 75,917 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें 37,174 छात्राएं और 38,743 छात्र शामिल हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने क्या कहा?
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी की फोटो, नाम, रोल नंबर, विषय कोड, पंजीयन संख्या और यूनिक आईडी पहले से ही प्रिंट होगी। इससे छात्रों को परीक्षा हॉल में अतिरिक्त जानकारी भरने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की कोशिश करें। इससे वे समय पर परीक्षा हॉल में प्रवेश कर सकेंगे और किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बोर्ड के कड़े नियम
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच आदि) नहीं ले जा सकेंगे।
परीक्षा को नकलमुक्त बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी।
प्रश्न पत्रों के 10 अलग-अलग सेट तैयार किए गए हैं।
जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा, छात्रों को चप्पल पहनकर आना होगा।
बिहार बोर्ड की इस सख्ती से उम्मीद है कि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी।

 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Intermediate Exam Bihar School Examination Committee