logo

नामकुम थाना क्षेत्र में मांस-मछली की दुकानों पर अस्थायी प्रतिबंध, एयर शो के मद्देनजर लिया गया फैसला 

MEAT_SHOP665.jpg

रांची
भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एयर शो के मद्देनज़र, रांची के नामकुम थाना अंतर्गत आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर के दायरे में सभी प्रकार की मांस और मछली की दुकानों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 18 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 20 अप्रैल की रात 11:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। सदर अंचल के अंचल पदाधिकारी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (B.N.S.S.) की धारा 163 के अंतर्गत यह निषेधाज्ञा जारी की गई है। प्रशासन ने यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया है।
19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक आर्मी ग्राउंड में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम द्वारा रोमांचक हवाई करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मांस-मछली की दुकानों से परिंदों की भीड़ लगने की आशंका है, जिससे एयर शो के दौरान दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है। ऐसे में पक्षियों की मौजूदगी को रोकने के लिए यह प्रतिबंधात्मक कदम उठाया गया है। प्रशासन ने क्षेत्रवासियों और दुकानदारों से सहयोग की अपील की है, ताकि एयर शो सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest