द फॉलोअप डेस्क
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बाबा मंदिर में भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए कहा कि वर्तमान में देवघर हवाईअड्डा की वजह से हवाई मार्ग और सुगम रोड कनेक्टिविटी के कारण रोजाना देश विदेश से श्रद्धालु बाबा का जलार्पण करने बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आ रहे है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 25 होमगार्ड के जवान बाबा मंदिर में प्रतिनियुक्त किए गए हैं, ताकि मंदिर प्रांगण में रोजाना होने वाली अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि शीघ्र दर्शनम व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में मंदिर प्रभारी, मंदिर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पंडा समाज के साथ इस संबंध में चर्चा कर इसे और बेहतर बनाने की दिशा में जल्द कार्य किया जाएगा।