logo

DRI की छापेमारी में सर्राफा मंडी से गिरफ्तार हुआ कारोबारी, विदेशी सोने की तस्करी का है मामला

goldd.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने विदेशी सोने की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। यहां सर्राफा मंडी में शुक्रवार देर शाम DRI की टीम ने पुरानी बाजार स्थित 'फाइन गोल्ड' पर छापा मारा। बता दें कि इस मामले में DRI की टीम ने एक सर्राफा कारोबारी रामकुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, पटना DRI उक्त कार्रवाई में पकड़े गए कारोबारी से पूछताछ कर रही है।पटना DRI ने किया बड़ा खुलासा 
मिली जानकारी के मुताबिक, पटना DRI ने बीते 5 सितंबर को कटिहार जंक्शन से लगभग 75 लाख रुपये का विदेशी सोना जब्त किया था। वहीं, इसके पहले 5 अगस्त को भी मोकामा जंक्शन से करीब 2.5 करोड़ रुपये का सोने का बिस्किट बरामद किया गया था। जब इन दोनों मामलों में गिरफ्तार तस्करों से  पूछताछ की गई। तो खुलासा हुआ सभी घटनाओं के तार मुजफ्फरपुर की सर्राफा मंडी से जुड़े हैं। इसी जानकारी के आधार पर DRI ने मुजफ्फरपुर के पुरानी बाजार में स्थित पीएन मार्केट में कृष्णा गुप्ता और उनके भतीजे रामकुमार गुप्ता की दुकान पर छापेमारी की।दुकान को किया गया सील
वहीं, बताया गया कि DRI की टीम जब छापेमारी के लिए दुकान पर पहुंची, तो आस-पास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। उन लोगों ने तुरंत अपने दुकानों के शटर गिरा दिए। DRI को मिली गुप्त सूचना के अनुसार इस दुकान में बड़े पैमाने पर विदेशी सोने की खरीद-बिक्री होती है। वहीं, टीम ने रामकुमार गुप्ता को छापेमारी के दौरान अपनी हिरासत में लिया। इसके बाद पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इस दौरान कृष्णा गुप्ता की दुकान को भी सील कर दिया गया। 
हालांकि, DRI के अधिकारियों से जब छापेमारी को लेकर जानकारी लेने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने किसी भी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया। बहरहाल, सूत्रों की माने तो विदेशी सोने की तस्करी से जुड़े अन्य मामलों की जांच जारी है। 
 

Tags - Businessman DRI raid Gold Smuggling Foreign Gold Muzaffarpur Bihar News Bullion dealer