logo

पटना : लालू यादव के 15 ठिकानों पर CBI की रेड, RRB में हुई गड़बड़ी मामले में यह कार्रवाई

lalu_yadav.jpg

पटना

चारा घोटाला मामले में हाल ही में जेल से मिली जमानत के बाद अब लालू यादव पर सीबीआई ने अपना सिकंजा कसा है। लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की टीम  छापेमारी कर रही है। उनके 15 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।
सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पर भी पहुंची है। फिलहाल राबड़ी देवी से पूछताछ चल रही है। 

जब रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था

ऐसे में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था। इसको लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। सीबीआई की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि लालू यादव इस समय दिल्ली में हैं।

आवास पर किसी के भी  प्रवेश पर रोक

राबड़ी  आवास पर फिलहाल किसी को भी आने जाने से रोक दिया गया है। टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। टीम में 8 से 10 की संख्या में अधिकारी हैं।