द फॉलोअप डेस्क
बिहार में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। तेज आंधी और बारिश के साथ वज्रपात (ठनका) की घटनाओं ने कहर बरपा दिया। राज्य के चार जिलों — बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में वज्रपात से 13 लोगों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश संबंधित जिला प्रशासन को दिया है।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, बेगूसराय में 5, दरभंगा में 4, मधुबनी में 3, और समस्तीपुर में 1 व्यक्ति की वज्रपात से जान चली गई। मुख्यमंत्री ने इन सभी जिलों के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है और हर संभव सहायता दी जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि वज्रपात के समय खुले में न जाएं और घरों में रहकर ही सुरक्षित रहें। सरकार ने मौसम से जुड़ी आपात स्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।