द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा आज सहरसा में होगी। इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश सहरसा में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कुल 210 करोड़ रुपये से अधिक की 52 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें 36 योजनाएं पथ निर्माण, शिक्षा, ग्रामीण विकास और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं।
इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
निर्माण विभाग, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण निगम और अन्य विभागों की परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें महिषी-चैनपुर पथ पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण, विभिन्न प्रखंडों में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण, और कई अन्य प्रमुख शैक्षिक और सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास
इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजनाओं के तहत ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण के कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, सहरसा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पथ निर्माण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं, जिनसे ग्रामीणों को बेहतर सड़क यातायात की सुविधा मिलेगी। पशु चिकित्सालय, टेक लैब और बंदी बैरकों की मिलेगी सौगात
इसके साथ ही अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश पशु चिकित्सालय और अन्य कई विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे। इनमें सौरबाजार में पशु चिकित्सालय का निर्माण, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए कन्या आवासीय विद्यालय का निर्माण और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वर्कशॉप एवं टेक लैब का निर्माण कार्य शामिल हैं।
बताया गया है कि आज अपनी प्रगति यात्रा में सीएम मंडल कारा सहरसा में बंदी बैरकों और कक्षपाल बैरकों के निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे। इस बीच ग्रामीण विकास विभाग के तहत विभिन्न गांवों में मनरेगा योजना के तहत भवन निर्माण, खेल परिसर निर्माण और अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। सीएम नीतीश की यह यात्रा जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि इन योजनाओं से न केवल बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी व्यापक बदलाव आएगा।