logo

CM नीतीश की प्रगति यात्रा आज अररिया में, 304 करोड़ की देंगे सौगात; रोबोटिक्स लैब से लेकर भवन तक शामिल

5y65.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान आज अररिया जिले में हैं। यहां सीएम जिले को कुल 304 करोड़ 65 लाख रुपये की विकास सौगात देंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री 159.15 करोड़ रुपये की 404 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 145.50 करोड़ रुपये की 45 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस तरह सीएम नीतीश अररिया में 448 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। बताया जा रहा है कि उनका यह दौरा साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक का है।

यहां से शुरू होगी यात्रा
बताया गया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बुधवार को सुबह 11 बजे रानीगंज के हांसा स्थित हेलीपैड पर शुरू होगा। यहां से वे जल जीवन हरियाली योजना के तहत बलुआ तालाब का निरीक्षण करेंगे और विकास कार्यों से संबंधित स्टॉल का अवलोकन करेंगे। इसके बाद हांसा स्थित प्लस टू राजकीय रामानुग्रह उवि में खेल मैदान, नेचर क्लास रूम और रोबोटिक्स लैब का जायजा लेंगे। हांसा में ही मुख्यमंत्री कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिनमें एचडब्लूसी भवन का उद्घाटन शामिल है।इनसे करेंगे मुलाकात
इसके बाद मुख्यमंत्री रानीगंज के छतियौना पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत नल-जल, नली-गली योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। यहां सीएम अल्पसंख्यक कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। फिर वे हवाई मार्ग से सुन्दरनाथ धाम जाएंगे, जहां पर्यटन विकास के लिए नई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मैनापुर में वे अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी रोड के चौड़ीकरण की घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री का दौरा समाहरणालय में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा से समाप्त होगा। 

रोबोटिक्स लैब की हुई स्थापना
इस यात्रा के दौरान एक खास बात यह है कि हांसा पंचायत में बिहार के किसी सरकारी विद्यालय में पहली बार रोबोटिक्स लैब की स्थापना की गई है। इस लैब में बच्चों को उच्च तकनीकी शिक्षा दी जाएगी, जिसमें रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 3D प्रिंटिंग जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की जानकारी मिलेगी। यह लैब उन बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी, जो भविष्य में अमेरिका और यूरोप जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं में प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। 

Tags - CM Nitish Kumar Pragati Yatra Araria Worth Rs 304 Crore Robotics Lab Bihar News Latest News Breaking News