द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हुई, लेकिन टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह और आयोजन के दौरान राजनीति और विवादों की खबरे भी लगातार सामने आ रही हैं। पहले सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के दौरान हंसने और प्रणाम करने पर लालू यादव और तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए थे। अब केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने आयोजन के बैनर पर मगही बोली की गैर-हाजिरी पर आपत्ति जताई है।
मांझी ने बैनर पर लिखे संदेश को लेकर सवाल उठाया है, जिसमें देवनागरी लिपि में नेपाली संदेश को बिहार की एक बोली समझ लिया गया है। हालांकि, हकीकत में बैनर पर हिन्दी में केवल एक लाइन लिखी गई थी, जो भोजपुरी में थी। मांझी का आरोप था कि बिहार की अन्य बोली, जैसे मगही, का इस आयोजन में उचित स्थान नहीं दिया गया।
यह आयोजन भारत में पहली बार हो रहा है, और इसकी मेज़बानी बिहार को मिली है। टूर्नामेंट में 20 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत के अलावा फ्रांस, न्यूजीलैंड, वियतनाम, इटली, पोलैंड, जापान, थाईलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, नेपाल, ब्राजील, ईरान, चीनी ताइपे, म्यांमार, मलेशिया, और इंडोनेशिया के खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट 20 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा।
आयोजन स्थल पर एक स्वागत बैनर लगाया गया है जिसमें ‘बिहार में स्वागत है’ को टूर्नामेंट में शामिल हो रहे देशों की भाषाओं में लिखा गया है। इस बैनर पर विवाद की शुरुआत के बाद से राजनीति में और भी तीव्रता आ गई है।