logo

फिल्मी अंदाज में अपराधियों ने दिया लूट को अंजाम, 3 घंटे मालिक और ड्राइवर को कराया शहर भ्रमण 

चोर2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के अररिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 2 स्कोर्पियो में सवार 8 अपराधियों ने एक धान से लदा हुआ ट्रैक्टर लूट लिया। इतना ही नहीं, अपराधियों ने ट्रैक्टर के मालिक और ड्राइवर को पहले अगवा किया और फिर उन्हें शहर भर में घुमाया। जिस तरह से इस घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया, वह काफी चौंकाने वाला है।
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अररिया-पूर्णिया मुख्य मार्ग स्थित रामपुर मुसहरी टोला चौक के पास हुई। ट्रैक्टर मालिक रामानंद यादव, जो बरदहा थाना क्षेत्र के डेरहुआ गांव के निवासी हैं, ने बताया कि वे और उनका ड्राइवर कांग्रेस कुमार शर्मा शान लोड कर गुलाबबाग मंडी में इसे बेचने जा रहे थे। इसी दौरान 2 स्कोर्पियो में सवार 8 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रोका और दोनों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया।
अपराधियों ने दोनों की आँखों पर पट्टी बांधकर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया और ट्रैक्टर पर एक आदमी बैठा दिया, जो उसे लेकर फरार हो गया। इसके बाद, बदमाशों ने मालिक और ड्राइवर को लगभग 3 घंटे तक शहर भर में घुमाया। उन्होंने मालिक को आश्वासन दिया कि उनका ट्रैक्टर अनलोड करके गोढ़ी चौक के पास नहर के किनारे छोड़ दिया जाएगा।
जब बदमाशों ने दोनों को गाड़ी से उतारा, तो जब उन्होंने अपनी पट्टी हटाई, तो वे खुद को जीरोमाइल के पास पाए। बाद में जब वे नहर के पास पहुंचे तो वहां ट्रैक्टर भी नहीं था।

पीड़ित मालिक ने बताया कि उनका ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 जीए 6039 था, जो उनकी पत्नी ललिता देवी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस घटना के बाद नगर थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTBIHARKIKHABARCHORFILMLATESTNEWS