logo

रेलवे स्टेशन से मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान करने में जुटी टीम

ेपोन37.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शव को जीआरपी के हवाले कर दिया। जिसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।शव की पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक तीन दिनों से प्लेटफार्म पर इधर-उधर घूमते हुए देखा गया था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद सुरक्षित रखा है और मामले की जांच रखी है।