द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मिट्टी का टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ महिलाएं गांव के बाहर स्थित एक मिट्टी के टीले से घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने गई थीं।
कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में सोमवार सुबह महिलाएं मिट्टी खोद रही थीं कि अचानक टीले का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में आकर ममता (35), ललिता (35), कछरही (70), उमा (15) और खुशी (17) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मैना देवी, सपना और आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और मलबा हटाने में जुट गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद जेसीबी मशीनों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को बाहर निकाला और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। कोखराज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी शवों को बरामद कर लिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक संदेश साझा करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने घटनास्थल पर तुरंत राहत टीम भेजकर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि मिट्टी के टीलों और असुरक्षित स्थानों पर खुदाई करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।