logo

स्वीडन दौरे पर गये सीएम हेमंत सोरेन ने निवेश संभावनाओं पर की हाई लेवल मीटिंग, इन विषयों पर फोकस 

SWIDEN28.jpg

रांची 
स्वीडन दौरे पर गए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वहां IVL Swedish Environmental Research Institute के मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने IVL के सीईओ जॉन रूने नील्सन और संस्थान के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से व्यापक बातचीत की। बैठक में जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरणीय तकनीकों, ई-मोबिलिटी और वेस्ट-टू-एनर्जी जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने कई हाई लेवल मीटिंग में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री के साथ उच्चस्तरीय झारखंड सरकार का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। बैठक में IVL के मुख्य वित्त अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के प्रमुख और संस्थान की भारत इकाई के सीईओ भी शामिल हुए।
स्वीडन में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से अपील की कि वे नॉर्डिक देशों में भारत के "ब्रांड एंबेसडर" की भूमिका निभाएं और झारखंड में निवेश के अवसरों को तलाशने का आह्वान किया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest