logo

गिरिडीह के तिसरी में CO को बनाया बंधक, किसान जनता पार्टी के सदस्यों की गिरफ्तारी की खबर

TISRI0028.jpg

गिरिडीह
तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को किसान जनता पार्टी (किजपा) के उग्र सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय परिसर में पत्थरबाजी करते हुए खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और बाहर खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, सीओ के वाहन को आग लगाने की भी कोशिश की गई। स्थिति बिगड़ते देख तिसरी पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और कई प्रदर्शनकारियों को मौके से गिरफ्तार किया।


सीओ को बंधक बनाने का प्रयास
बताया जा रहा है कि किसान जनता पार्टी के लोग तिसरी के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। पिछले 16 दिनों से कार्यालय के बाहर धरना जारी था। सोमवार को आंदोलनकारियों का धैर्य जवाब दे गया। सीओ अखिलेश प्रसाद के कार्यालय पहुंचने के कुछ देर बाद करीब 8-10 प्रदर्शनकारी (महिला व पुरुष) उनके चैंबर में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर सीओ को बंधक बनाने का प्रयास किया। इस दौरान सीओ से नोकझोंक भी हुई।
उधर, धरना पर बैठे अन्य लोगों ने मुख्य गेट में ताला जड़ दिया। हालात गंभीर होते देख सीओ अखिलेश प्रसाद ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सीओ को सुरक्षा में बाहर निकाला। इसी दौरान पुलिस और किजपा सदस्यों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही पत्थरबाजी में बदल गई। आक्रोशित लोगों ने कार्यालय भवन पर जमकर पत्थर बरसाए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और हालात पर काबू पाया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest