द फॉलोअप डेस्क
बिहार में सर्दी और कोहरे का असर जबरदस्त दिख रहा है। पिछले 10 दिनों से ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लोगों को परेशान कर रखा है। खासकर बिहार में, जहां ठंड की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी ठहर गई है। रविवार को राज्य में आने और गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 13 घंटे तक देर हो गईं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भारी कमी आई। इस कारण से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि पटना में रविवार को कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। इनमें फरक्का एक्सप्रेस 10 घंटे 30 मिनट, हावड़ा राजधानी 13 घंटे, तेजस राजधानी 5 घंटे, दिल्ली-राजेंद्र नगर सम्पूर्ण क्रांति 3 घंटे और आनंद विहार-पटना स्पेशल 10 घंटे की देरी से चल रही हैं।
हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। इसका असर 12 जनवरी से दक्षिण-पश्चिम बिहार के छह जिलों में हल्की बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। बहरहाल, पटना में रात का न्यूनतम तापमान अब भी 5°C के आसपास स्थिर है। मौसम विभाग के अनुसार, मकर संक्रांति तक ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन रविवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्का और मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। राज्य में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ठंड से राहत मिल सकती है।