logo

होली की खुशियां बदलीं मातम में, नदी में डूबने से 3 दोस्तों की मौत; यहां हुआ हादसा 

drowning13.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के सीवान से होली की खुशियों के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सरयू नदी में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरा गांव गमगीन हो गया है। यह घटना दरौली थाना क्षेत्र के सरयू नदी घाट की है, जहां मंगरौली गांव के रहने वाले सूरज, सन्नी और रितेश कुमार नहाने गए थे। नहाने के दौरान वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। हादसे की खबर फैलते ही घाट पर भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव नदी से बाहर निकाले और दरौली रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। जहां कुछ समय पहले तक होली की खुशियां थी, वहीं अब मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News