जामताड़ा
जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे में नारायणपुर में हुई है। तेज रफ्तार बाइक सवार ने संतुलन खोकर सड़क किनारे चल रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे युवक की भी घटना स्थल पर मौत हो गई। बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है। मृतकों में महतोडीह निवासी पप्पू शेख की पहचान हो गई है वहीं अन्य दो चंद्रपुर का बताया जा रहा है दुर्घटना के बाद उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं वहीं पुलिस दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है।