द फॉलोअप डेस्क
होली आने में अब केवल कुछ ही दिन बच गए हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग अपने घर बिहार लौटने के लिए तैयार हैं। लेकिन ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग लिस्ट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने अब तक होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की है। इसके कारण बिहार लौटने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 13 मार्च तक अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है, जबकि फ्लाइट के किराए भी आसमान छू रहे हैं।वैकल्पिक साधन तलाश रहे यात्री
बताया जा रहा है कि होली के मद्देनजर बसों के किराए में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके साथ ही रेलवे की होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल रही है। इससे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों से बिहार लौटने वालों के लिए यात्रा करना कठिन हो गया है। यात्रियों को अब वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ रही है।रेलवे ने क्या बताया
बताया जा रहा है कि 26 फरवरी तक कुंभ स्पेशल ट्रेनें चल रही थीं। महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन हुआ। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। ताकि होली में बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके। रेलवे का कहना है कि कुंभ स्पेशल ट्रेनों के कारण होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा में देरी हो रही थी। लेकिन अब जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।