द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नालंदा जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है। जिले के हरनौत प्रखंड के बख्तियारपुर रजौली NH-20 पर कोहरे के चपेट में आने से कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला और बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के सकरीगली के रहने वाले लालबाबू प्रसाद उर्फ टुनटुन की 55 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी और पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रसुढ़ी गली के रहने वाले राजेंद्र कुमार की 10 साल की बेटी पुत्री अंशी कुमारी शामिल हैं।राजगीर घूमने जा रहा था परिवार
हादसे के संबंध में परिजनों ने जानकारी दी कि मृत बच्ची के पिता रंजीत कुमार ने क्रेटा कार खरीदी थी। ऐसे में वो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार से राजगीर घूमने आ रहे थे। तभी सड़क पर कोहरा होने के कारण ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। वहीं, थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने कहा कि दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ही ट्रक चालक वाहन के साथ फरार है। लेकिन पुलिस CCTV की मदद से ट्रक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हादसे में घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ट्रक और कार के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।