रांची
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर डिगावाडीह कार्मल स्कूल, धनबाद में छात्राओं के साथ हुई घटना की निंदा की है और जांच की मांग की है। राय ने पत्र में कहा है कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
क्या है मामला
राय के अनुसार, 9 जनवरी को डिगावाडीह कार्मल स्कूल, धनबाद में 10वीं कक्षा की छात्राओं ने पेन डे मनाया। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के शर्ट पर संदेश लिखे। स्कूल प्रबंधन को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने छात्राओं को बुलाकर उनकी शर्ट उतरवा दी। छात्राओं ने विरोध किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद छात्राओं को शर्ट के बिना घर जाने के लिए कहा गया।
राय ने मांग की है कि तत्काल स्कूल प्रबंधन के ऊपर निम्नलिखित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए:
- धारा 354 (महिलाओं के साथ अश्लील व्यवहार)
- धारा 509 (महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार)
- धारा 506 (आपराधिक धमकी)
- धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना)
- धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमानजनक व्यवहार)
- धारा 75 (बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत बच्चों के साथ दुर्व्यवहार)
- धारा 23 (बाल श्रम अधिनियम, 1986 के तहत बच्चों के साथ दुर्व्यवहार)