logo

राजधानी में मिलावटी पेट्रोल विक्रेता और अवैध स्टॉक करनेवालों पर शिकंजा, पुलिस ने दर्ज कराई प्राथमिकी  

PET00114.jpg

रांची 

पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट एवं अवैध भण्डारण करनेवालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी है। इस संबंध में उपायुक्त  मंजूनाथ भजन्त्री को गुप्त सूचना मिली थी कि बालालौंग के पास पेट्रोलियम पदार्थां की वाहनों से चोरी कर मिलावट और अवैध भण्डारण किया जा रहा है।

उपायुक्त  मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर दल-बल के साथ जिला प्रशासन की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रांची  प्रदीप भगत एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, नगड़ी ने जांच के दौरान मिलावट एवं अवैध भण्डारण की सूचना को सही पाया। टीम द्वारा 4200 लीटर पेट्रोल, 250 लीटर डीजल एवं लगभग 13 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया।

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट एवं अवैध भण्डारण के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मोसाहिद मंसूरी एवं तौसिफ रजा के खिलाफ विधानसभा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand ।atest News News Jharkhand ।ive Breaking ।atest