logo

होली के रंग बना रहे महिलाओं को सशक्त, हर्बल गुलाल बनाकर हो रहीं मालामाल; बाजार में बढ़ी डिमांड

HOLI1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में बाजार रंग-बिरंगे गुलाल और अन्य होली के सामानों से सजने लगे हैं। इस साल मार्केट में प्राकृतिक और फूलों से बने हर्बल गुलाल की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस मांग को देखते हुए, बिहार के जमुई जिले की महिलाएं हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं, जिसे प्राकृतिक रंगों और फूलों से बनाया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित मटिया गांव की महिलाएं हर्बल गुलाल बनाकर काफी मुनाफा कमा रही हैं। इससे न केवल उनकी आमदनी में इजाफा हुआ है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बनीं हैं। इस गुलाल को बनाने में महिलाएं पालक, गेंदा फूल, गुलाब फूल, चुकंदर, संतरा और अरारोट जैसे प्राकृतिक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। महिलाओं को रोजगार में मिला मुनाफा
महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने के लिए गीता भारती द्वारा ट्रेनिंग दी गई थी। इससे वे अब इस काम में माहिर हो गई हैं। पहले ये महिलाएं बीड़ी बनाने का काम करती थीं, जिससे उन्हें महज 50-60 रुपये रोजाना की आमदनी होती थी। अब हर्बल गुलाल बनाकर इनकी आय 200 रुपये से ज्यादा हो गई है।

स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है हर्बल गुलाल
बताया जा रहा है कि इस बार मार्केट में हर्बल गुलाल की मांग पहले से कहीं ज्यादा है, क्योंकि यह पूरी तरह से प्राकृतिक होने के कारण स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। इसे लेकर अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले साल हमारा लक्ष्य था कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाए। इस बार 45 क्विंटल हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। 20 महिलाएं इस काम में लगी हुई हैं, और होली से पहले तक यह काम चलता रहेगा।

Tags - Jamui Holi Colours Empowering Women Herbal Gulal Bihar News Latest News Breaking News