द फॉलोअप डेस्क
बिहार के खगड़िया जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। यह घटना महेशखुंट-सहरसा मुख्य मार्ग पर NH-107 नौबाद के पास हुई। यहां एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। घायलों को बेलदौर पीएचसी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस हादसे में मरने वालों में बस का खलासी भी शामिल है, जो सहरसा जिले का निवासी था। अन्य मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा बस के ओवरटेक करने के कारण हुआ। बस सहरसा से भागलपुर जा रही थी और जैसे ही बस ने ट्रक को ओवरटेक किया, सामने से आ रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराकर रुक गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।