द फॉलोअप डेस्क
बिहार के जमुई से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक पति ने चाकू से वारकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार है। वारदात जिले के झाझा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 6 महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और लगभग 2 महीनों पहले ही आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गुलाम फरार हो गया है। पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि मृतका की पहचान 36 वर्षीय जहाना खातून के रूप में की गई है। जहाना का निकाह करीब 11 साल पहले बलियाडीह के गुलाम अंसारी के साथ हुआ था। घटना के संबंध में मृतका के भाई फयूल अंसारी ने कहा कि दोनों पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था। आरोपी गुलाम अंसारी शादी के बाद से ही पत्नी के साथ मारपीट करता था।
FSL की टीम जुटा रही साक्ष्य
वहीं, घटना को लेकर मृतका के पिता ने जानकारी दी कि आरोपी ने पहले जहाना का मुंह दुपट्टे से बांधा, फिर उसपर चाकू से हमला कर दिया। बताया गया कि ग्रामीणों ने वारदात के बाद आरोपी गुलाम को भागते हुए देखा। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। साथ ही FSL की टीम भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस मामले में मृतका के पिता रसूल अंसारी ने जानकारी दी कि गुलाम अंसारी ने अपने पिता और भाई के कहने पर उनकी बेटी को फोन पर तीन तलाक दे दिया था। इस वजह से दोनों पति-पत्नी 6 महीने से अलग रह रहे थे। घटना को लेकर झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पुलिस हत्या की असल वजह जानने में जुटी हुई है। साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।