logo

IGIMS के प्रिंसिपल ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर दी आत्महत्या की धमकी, निदेशक पर लगाये परेशान करने के आरोप

मंगल_पांडेय.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के पटना स्थित IGIMS में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। IGIMS के प्रिंसिपल ने आत्महत्या की धमकी दी है और इस धमकी के साथ ही निदेशक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रिंसिपल ने यह धमकी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को लिखे गए एक पत्र में दी है।
आरोप के अनुसार, IGIMS के प्रिंसिपल ने आरोप लगाया है कि संस्थान के निदेशक उनके पद की शक्ति को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। खासतौर पर प्रिंसिपल को नए पद ‘फैकल्टी इंचार्ज’ के गठन से नाराजगी है। उनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी इंचार्ज का पद उनके पद को कमजोर करने का प्रयास है और यह उनके अधिकारों के खिलाफ है।
प्रिंसिपल का आरोप है कि निदेशक की इस कार्रवाई से उनकी कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और यह संस्थान की कार्यप्रणाली के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है। यह खबर सामने आने के बाद आईजीआईएमएस में हड़कंप मच गया है। अब यह देखना होगा कि इस मामले पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTHEALTHDEPARTMENTMANAGALPANDEYIGIMS