logo

EXAM : चप्पल पहनकर देनी होगी परीक्षा, बिहार बोर्ड की गाइडलाइन में अजीबो-गरीब फरमान! 

6f7cb48b-3a09-4bc9-b675-8fbddd70d9f7.jpg

पटना: 

बिहार में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा होने वाली है। परीक्षा को लेकर कुछ निर्देश जारी किए गये हैं। बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड़ परीक्षा को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है, उसके कुछ प्रावधानों पर सवाल खड़ा हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी हाल में परीक्षार्थियों को गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता। 

जूता पहनकर नहीं दे सकेंगे परीक्षा
बिहार में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharbaordonline.bihar.gov.in पर विजिट किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस साल बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जूता पहनकर जाने की इजाजत नहीं होगी। बोर्ड का तर्क है कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए ऐसा किया जा रहा है। 

चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र में जाना होगा
बिहार बोर्ड की परीक्षा में परीक्षार्थी जूता पहनकर परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं जा सकेंगे। केवल हवाई चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने की इजाजत मिलेगी। हालांकि, परीक्षार्थियों तथा अभिभावकों का ये मानना है कि भीषण ठंड में बिना जूता पहने इतनी देर बैठने से हेल्थ खराब हो सकती है। गौरतलब है कि फरवरी के पहले हफ्ते तक ठंड पड़ने की संभावना है। परीक्षार्थियों को मुश्किल हो सकती है। 

बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों की ये है मांग
बिहार बोर्ड के इस फरमान से परीक्षार्थी असमंजस में हैं। उनका कहना है कि यदि गाइडलाइन नहीं माना तो परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। यदि गाइडलाइन मानते हैं तो तबीयत खराब होने की आशंका है। इतनी ठंड में पूरे तीन घंटे बिना जूतों के बैठना बहुत मुश्किल होगा। परीक्षा में अभी थोड़ा समय है। परीक्षार्थियों ने बोर्ड से अपील की है कि गाइडलाइन पर एक बार पुनर्विचार किया जाना चाहिये।