logo

ATM कार्ड उड़ाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार; 7 कार्ड और नकदी बरामद

ere3te.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार पुलिस ने ATM में फेवीक्विक लगाकर कार्ड उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 7 ATM कार्ड, एक लैपटॉप, 15 हजार रुपये नकद, 2 बाइक और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में नवादा के 2 और गया का एक व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

घटना के संबंध में SP भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि 21 अक्टूबर को सीतामढ़ी के हलीलपुर डुमरीकला के रहने वाले अभिजीत कुमार ने यूनियन बैंक के ATM से पैसे निकालने की कोशिश की थी। लेकिन उसका कार्ड ATM में ही फंस गया। इसके बाद उसके खाते से 18,000 रुपये की निकासी कर ली गई थी। ऐसे में अभिजीत ने इस घटना की शिकायत रूपसपुर थाना में की थी। 

इन्हें किया गया गिरफ्तार
इस तरह की कई घटनाओं के बाद सिटी SP (पश्चिमी) के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने CCTV फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर नवादा के शकुंतलम नगर के रहने वाले रवि कुमार उर्फ अभिराज, हिसुआ के पचाढ़ा के रहने वाले गोपाल कुमार और गया के फतेहपुर के रहने वाले चंदन कुमार को गिरफ्तार किया। ATM से पैसे निकालने वालों को बनाते हैं निशाना
बताया जाता है कि यह गिरोह बिहार सहित अन्य राज्यों में भी सक्रिय है। ये लोग ATM से रुपये निकालने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। ये गिरोह सबसे पहले ATM की कार्ड डालने वाली जगह में फेवीक्विक लगा देते हैं, जिससे कार्ड फंस जाता है। फिर पीड़ित व्यक्ति जब इसके बारे में जानकारी लेने के लिए ATM से बाहर जाता है। तो बदमाश पिलाश की मदद से कार्ड निकालकर फरार हो जाते हैं और खाते से पैसे निकाल लेते हैं। 

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
ASP ने बताया कि अभिराज के खिलाफ रूपसपुर, कंकड़बाग और गर्दनीबाग में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, चंदन कुमार के खिलाफ 7 मामले और गोपाल कुमार के खिलाफ 5 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Tags - Bihar Police Interstate Gang ATM Card Theft Crime News 3 Arrested Bihar News Latest News Breaking News