द फॉलोअप डेस्क
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को एक बड़ा झटका लगा है। जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल सोमवार को अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो गए।
रामकृष्ण मंडल, जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा और युवा जदयू के अविनाश राम ने अपने समर्थकों के साथ आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आरजेडी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह और बिहारीगंज के पूर्व प्रत्याशी ई. सुभाष कुमार मौजूद थे।
यह घटनाक्रम बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव को संकेत देता है, और यह अगले चुनावों के लिए दलों के बीच प्रतिस्पर्धा को और तेज कर सकता है।