पटना
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने आज एक बड़ी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि सीएम कुमार का राजनीतिक जीवन 4 से 5 महीने के अंदर समाप्त हो जायेगा। दरअसल प्रशांत किशोर ये उस संदर्भ में जब बोल रहे थे जब एक बार फिर मंच से नीतीश कुमार की जुबान फिसल गयी। नवादा जिले में पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक जनसभा में शामिल हुए। इसी दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए के पक्ष में 4000 से ज्यादा एमपी होने की बात कह दी।
नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं
सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप कल की बात मत कीजिए। कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई सीटिंग CM इस तरह की भाषा और इस तरह के उदहारण का प्रयोग मंच पर करे ऐसा आज तक कोई उदाहरण नहीं दिखता। ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनोस्थिति क्या है और मनोदशा क्या है?
डेलूजनल हो गए हैं
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है या वो डेलूजनल हो गए हैं। नीतीश कुमार को समझ में नहीं आ रहा है कि मैं बोल क्या रहा हूं। बिहार की जनता हंस रही है। नीतीश कुमार के राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है तो जितना हो सके 4 से 5 महीना खींच लें। कहा कि जनता समझ चुकी है कि उनको किस तरह से जाति और धर्म के खाने में बांटकर कंफ्यूज किया जा रहा है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -