logo

सारण : फेसबुक पर एक विशेष जाति को अपशब्द बोलने पर पंचायत ने दी सख्त सजा

WhatsApp_Image_2022-06-01_at_2_15_32_AM.jpeg


सारण :
फेसबुक पर एक विशेष जाति को अपशब्द बोलने पर पंचायत ने बड़ा कदम उठाया है। मामला बिहार के सारण की है। जहां एक जाति के बारे में कुछ लोगों ने अपशब्द लिखा था। जिसके बाद पंचायत ने शख्त कदम उठाये है। उन्हें सिर पर जूते-चप्पल रखवाकर माफी मंगवाई। इतना ही नहीं उन्हें गांव निकाला भी दें दिया गया। अब वो  11 महीने के लिए गांव में नहीं रहेंगे। बताया जा रहा है कि कुल 5 लोगों का समूह था।


सिर पर जूता रखवाकर पूरी पंचायत में घुमवाया 
खबर सारण की गड़खा प्रखंड की मिठीपुर पंचायत की है। पांच युवकों को न केवल पूरी पंचायत में अपमानित होना पड़ा बल्कि उन सभी को पंचायत से निष्कासित भी होना पड़ा। बताया जा रहा है कि वे पांचो फेसबुक पर लाइव होकर एक जाति को अपशब्द कह रहें थे। तभी पंचायत के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों  ने जब उन पांचों का लाइव फेसबुक देखा गया तो उनके  द्वारा उन पांचों युवकों को पकड़वाकर पंचायत के सामने बुलाया गया और उनसे गलती स्वीकार किए जाने के बाद सभी के सिर पर जूता रखवाकर पूरी पंचायत में घुमवाया गया।


कोई शिकायत दर्ज नहीं 
गड़खा के एसएचओ ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर उनके द्वारा युवकों के घर पर पुलिस  भेजी गई थी लेकिन किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।