logo

पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी की सड़क हादसे में मौत, कुंभ मेले में स्नान के लिए जा रहे थे

AARYAN2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा की कार बुधवार सुबह बक्सर में एक भयानक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में आर्यन शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता और ड्राइवर बबलू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से हुआ, जिसने आर्यन शर्मा की स्कॉर्पियो को सामने से जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद ड्राइवर ने भागने की कोशिश में स्कॉर्पियो को लगभग 100 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और आर्यन शर्मा की मौत हो गई।


हादसे के बाद, घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जबकि आर्यन शर्मा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यह बताया जा रहा है कि आर्यन शर्मा अपने माता-पिता को पूर्णिया से प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में महास्नान के लिए ले जा रहे थे। घायल आर्यन के पिता की पहचान बमबम विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो पूर्णिया के बनमनखी में स्थित गोरेलाल मेहता कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इसके अलावा, बमबम विश्वकर्मा की पत्नी भी घायल हैं, जिन्हें आरा सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।