logo

सगाई कर दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, कार खड़े ट्रक से टकराई; तीनों की मौत 

accident39.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झांसी में एक भीषण सड़क हादसे में सगाई से लौट रहे युवक और उसके 2 दोस्तों की जान चली गई। उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसस मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जेसीबी से कार बाहर निकाली गई और फिर कार काटकर शवों को निकाला गया। 

तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई
मिली जानकारी के अनुसार चिरगांव थाना क्षेत्र के सिया गांव निवासी 24 वर्षीय करन विश्वकर्मा की सगाई मंगलवार को ललितपुर में हुई थी। देर शाम वह अपने दोस्तों प्रदुम सेन और प्रदूमन यादव के साथ कार से घर लौट रहा था। उनके परिवार वाले दूसरी कार से पीछे आ रहे थे। जब कार बड़ौरा चौराहे के पास पहुंची, तो तेज रफ्तार होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम करीब 6 बजे अचानक तेज अवाज आई और लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीनों युवक कार में फेंस थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए और शव बुरी तरह चिपक गए थे। बबीना थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया और फिर कार के दरवाजे काटकर शवों को निकाला गया। 


 

Tags - Road accident Uttar Pradesh 3 dead