द फालोअप डेस्क
जदयू ने पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ (PUSU) चुनाव में अपनी भागीदारी नहीं करने का अहम निर्णय लिया है, जिससे पार्टी में उथल-पुथल मच गई है। छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम ने इस्तीफा दे दिया है। राधेश्याम ने अपने इस्तीफे में कहा कि पार्टी ने जो फैसला लिया है, उसके चलते वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले चुनावों में जदयू को बड़ी सफलता मिली थी, जहां अध्यक्ष सहित कई अन्य पदों पर पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। ऐसे में इस बार पार्टी ने पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में हिस्सा न लेने का कदम क्यों उठाया, यह सवाल उठता है।
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को शीर्ष नेतृत्व ने सोच-समझकर निर्णय लेने का आदेश दिया था, लेकिन जब उन्होंने चुनाव में न भाग लेने का फैसला लिया, तो पार्टी के भीतर असंतोष फैल गया। अब यह देखना होगा कि इस फैसले के बाद जदयू में और क्या हलचल होती है, और पार्टी की रणनीति क्या होगी। राधेश्याम का इस्तीफा इस बात का संकेत है कि जदयू के अंदर इस फैसले को लेकर गहरी नाराजगी है।