logo

बिहार में टूटा पीपा पुल, आवागमन ठप; यूपी- बिहार के लोगों की बढ़ी परेशानी 

पीपा.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार में गुरुवार को आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। बक्सर और भोजपुर जिलों में गंगा नदी पर बने कई पीपा पुल तेज हवाओं के चलते टूट गए, जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच कई इलाकों में आवागमन ठप हो गया है।
भोजपुर जिले के सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली घाट पर गंगा नदी पर बना पीपा पुल तेज आंधी की चपेट में आकर टूट गया। यह पुल बिहार और यूपी को जोड़ता है। हादसे के वक्त पुल पर कोई बड़ा ट्रैफिक नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन पुल के टूटने से इस रूट पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।
वहीं, बक्सर जिले में नैनीजोर घाट पर गंगा नदी में बना पीपा पुल भी तेज आंधी और बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुल का कुछ हिस्सा बह गया, जिससे बिहार और यूपी के बीच इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
हालांकि, प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलों को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता खुर्शीद आलम ने बताया कि पुल को फिर से जोड़ने का काम तेजी से जारी है। उन्होंने कहा, “गंगा नदी में रात के समय काम करना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन हमारी टीम लगातार प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि शनिवार तक पुलों की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी।”
इसी बीच भोजपुर जिले के परसा इलाके में मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई। परसौना पुरानी बाजार में स्थित लगभग 300 वर्ष पुराना बरगद का विशाल पेड़ गुरुवार को दोपहर तेज आंधी के दौरान धराशायी हो गया। संयोग अच्छा रहा कि स्थानीय दुकानदारों ने समय रहते सावधानी बरतते हुए गुमटी से हटकर खुद को सुरक्षित कर लिया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्राकृतिक आपदा के इस कहर के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है और प्रभावित इलाकों में राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTPIPAPULLATESTNEWSUPNEWSUPPOST