logo

अपराध पर लगाम कसने की कोशिश, एकसाथ 78 पुलिस अफसरों का तबादला

bihar_policeeee.jpg

नवादा 

नवादा ज़िले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अपराध नियंत्रण को लेकर नवादा एसपी अभिनव धीमान ने एकसाथ 78 पुलिस अधिकारियों — जिनमें एसआई और एएसआई स्तर के अधिकारी शामिल हैं — का तबादला कर दिया है। इस व्यापक तबादले के बाद जिले के पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था, जिससे न केवल आम लोगों में असुरक्षा का माहौल बना, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे थे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन अधिकारियों को नई जगहों पर तैनात करने का आदेश जारी किया है। एसपी कार्यालय की ओर से यह स्पष्ट निर्देश भी दिया गया है कि सभी स्थानांतरित अधिकारी तुरंत अपनी नवपदस्थापित जगहों पर योगदान करें।
यह प्रशासनिक फैसला अपराध नियंत्रण की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस फेरबदल से जमीनी हालात में कितना बदलाव आता है।


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News