logo

नीतीश को प्रशांत किशोर का चैलेंज कहा- ये काम कर दें मुख्यमंत्री, तो मैं उनकी पार्टी में शामिल हो जाऊंगा  

prashant_kishor2.jpg

सीतामढ़ी
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सीतामढ़ी पहुंचे प्रशांत किशोर ने BPSC की बिहार शिक्षक भर्ती नियुक्ति पर सवाल उठाया है। कहा कि नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार सालभर में नौकरी दे दे तो मैं इस अभियान को वापस ले लूंगा। कहा, इतना ही नहीं, मैं उनकी पार्टी को भी ज्वाइन कर लूंगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का वादा किया था। एक साल हो गये। मुझे ये बता दीजिए कि बिहार में 10 लाख के मुकाबले कितने लोगों को नौकरी मिल गई? विज्ञप्ति जारी होना और नौकरी के लिए परीक्षा होना ही नौकरी मिलना नहीं है। हम आपको हजारों लड़कों से मिला सकते हैं जो पिछले 5 सालों से एडमिट कार्ड लेकर, परीक्षा देकर घूम रहे हैं। प्रश्न-पत्र लिक हो गया। मामला कोई कोर्ट में चला गया लेकिन नियुक्तियां नहीं हुईं। जब नियुक्ति हो जाए तब बात कीजिएगा। 

वादा पूरा नहीं कर पयाी नीतीश सरकार 

सीतामढ़ी शहर में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि BPSC के द्वारा जिस शिक्षक नियुक्ति की बात कही जा रही है, उसमें मेरा आग्रह है कि नियुक्ति के बाद मुझसे जरूर मिल लीजिएगा। मैं आपको तब बताऊंगा कि बिहार के कितने बच्चों को नौकरी मिली। पूरे देश के लिए ये ओपन व्यवस्था थी। आप नाम आने दीजिए, आपको पता चल जाएगा कि बिहार के कितने बच्चों को नौकरी मिली। पिछले साल सरकार ने 10 लाख कहा था, अब तक उन्होंने 2 लाख को भी नौकरी नहीं दी है।