logo

उर्दू में प्रार्थना करवाना प्रिंसिपल और शिक्षक को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा एक्शन 

SCHOOL4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार के गया जिले के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षकों की मिलीभगत से हिंदी प्रार्थना की जगह उर्दू में प्रार्थना कराए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला गया के जमालपुर राजकीय मध्य विद्यालय का है, जहां हिंदी प्रार्थना को बंद करके उर्दू में प्रार्थना शुरू कराई गई थी।
घटना तब उजागर हुई जब स्कूल के एक शिक्षक ने इसका विरोध करते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो बनाने वाले शिक्षक के साथ स्कूल के अन्य शिक्षकों ने हाथापाई भी की थी। यह घटना बीते शनिवार की है।
पीड़ित शिक्षक अजय प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद शनिवार को मुस्लिम समाज के कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान महिला शिक्षक डरकर भाग गईं। अजय प्रसाद ने बताया कि उर्दू में प्रार्थना का वीडियो बनाने से मुस्लिम समाज के युवक आक्रोशित हो गए थे। मारपीट की घटना के बाद शिक्षक ने आंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस घटना के दौरान शिक्षक किसी तरह स्कूल परिसर में भागकर अपनी जान बचाई।
शिक्षक अजय प्रसाद ने मामले में 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि स्कूल की मुस्लिम प्रिंसिपल साहिब खातून के द्वारा कई दिनों से स्कूल में उर्दू प्रार्थना कराई जा रही थी। जब प्रिंसिपल को इसका पता चला, तो उन्होंने स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों को इकट्ठा कर लिया और स्कूल में आकर शिक्षक अजय प्रसाद के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल और उनके सहयोगी शिक्षक का तबादला कर दिया है। साथ ही, पूरे मामले की जांच का आदेश भी दिया गया है। मामले की जांच के लिए स्थानीय बीडीओ, एसडीओ और ग्रामीणों के साथ बैठक की गई, जिसके बाद दोनों प्रिंसिपल और शिक्षक को अन्य स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
 

Tags - BIHARBIHARPOSTBIHARNEWSSCHOOLPRINCIPLEEDUCATIONDEPARTMENT