logo

RJD विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापेमारी, 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

रितलाल.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर पुलिस और एसटीएफ ने एक साथ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं और दानापुर स्थित उनके आवास पर रेड जारी है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दानापुर एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।
फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह कार्रवाई किस मामले से जुड़ी हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी पुरानी आपराधिक गतिविधियों और हाल ही में उभरे मामलों की जांच से जुड़ी हो सकती है।
गौरतलब है कि फरवरी 2025 में पटना हाई कोर्ट ने दानापुर की पूर्व विधायक आशा देवी के पति सत्यनारायण सिन्हा की हत्या मामले में रीतलाल यादव समेत अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया था। यह मामला 30 अप्रैल 2003 का है, जब पटना के गांधी मैदान में राजद की 'तेल पिलावन, लाठी घुमावन' रैली के दिन खगौल के जमालुद्दीन चक में सत्यनारायण सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इसके अलावा, बीते साल दिसंबर में रीतलाल यादव के भाई और भांजे को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। खगौल थाने की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में उनके भांजे विनोद यादव के कमरे से सिक्योरिटी गार्ड की सैकड़ों वर्दियां बरामद की गई थीं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी संख्या में वर्दियां क्यों रखी गई थीं।
इससे जुड़ी एक और घटना में पटना एम्स में सिक्योरिटी गार्ड की बहाली को लेकर रीतलाल के भाई पर वहां के एक अधिकारी को धमकाने और बाद में गोली चलवाने का आरोप भी सामने आया था। पुलिस अब इस मामले में विनोद यादव की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस वक्त रीतलाल यादव के घर पर छापेमारी जारी है और पुलिस की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में हलचल मची हुई है।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTRJDRAIDDANAPURLATESTNEWSBIGNEWS