logo

जमीन विवाद में रिश्तों का घोंटा गला, बड़े भाई ने छोटे की गोली मारकर की हत्या 

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के जमुई से रिश्तों को तार-तार करती खबर सामने आ रही है। यहां जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में भाई ने ही भाई के रिश्ते का खून कर दिया है। घटना बुधवार शाम को जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के धोवघट गांव में घटी। आरोपी भाई हत्या के बाद से फरार है। वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

शराब के नशे में मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात में बड़े ने अपने ही मंझले भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान धोवहट गांव के रहने वाले मुरारी सिंह के 36 वर्षीय पुत्र प्रमोद सिंह उर्फ लालो के रूप में की गई है। इसमें आरोपी मृतक का बड़ा भाई कुनकुन सिंह है। बताया जा रहा है कि कुनकुन ने शराब के नशे में अपने छोटे भाई के सिर में गोली मार दी। जमीन बंटवारे को लेकर करता था झगड़ा
वारदात के बाद परिजनों ने स्थानीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर मृतक की पत्नी सानू सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी अक्सर मेरे पति के साथ जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा करते थे। इसी बीच बुधवार शाम भी आरोपी कुनकुन शराब के नशे में घर आया। फिर जमीन बंटवारे की बात को लेकर झगड़ा करने लगा। झगड़े के बीच में ही उसने पति को गोली मार दी।

आरोपी ने छोटे भाई पर भी चलायी गोली
वहीं, झगड़े से बचने के लिए प्रमोद सिंह की पत्नी ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। लेकिन, आरोपी कुनकुन सिंह ने कमरे के दरवाजे के ऊपर से गोली चला दी, जो सीधे जाकर प्रमोद सिंह के सिर के बीच में लगी। इससे प्रमोद वहीं गिर गया। इसके बाद बीच-बचाव करने आए छोटे भाई छोटू सिंह पर भी कुनकुन सिंह ने दो गोली चला दी, लेकिन वह इस हमले में बच गया। जब मृतक की पत्नी ने शोर मचाया, तो गांव के लोग मौके पर जुटे। फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। 

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी कुनकुन सिंह अपराधिक प्रवृत्ति का है। इससे पूर्व भी वह हत्या के एक अन्य मामले में जमुई मंडल कारा में सजा काट चुका है। आरोपी करीब दो महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। जेल से निकलने के बाद कुनकुन अपने मंझले भाई प्रमोद सिंह पर जमीन बंटवारे को लेकर दबाव बना रहा था। जबकि प्रमोद सिंह माता-पिता के जीवित रहते जमीन का बंटवारा नहीं करना चाहता था। इसी बात से खफा कुनकुन ने अपने ही भाई प्रमोद सिंह की जान ले ली। इस पर SDPO सतीश सुमन ने कहा कि आपसी विवाद में हत्या की गई है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Tags - Jamui Murder Land Dispute Crime News Bihar News Latest News Breaking News State News