logo

RJD विधायक को बागेश्वर बाबा के खिलाफ बयान देने पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच शुरू 

56756.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से RJD विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ दिए गए बयान के बाद मिली। विधायक ने धमकी मिलने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही इस मामले की जानकारी एसपी को भी दी गई है।

वीडियो के माध्यम से मिली धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक को यह धमकी एक वीडियो के माध्यम से दी गई। इसमें धमकी देने वाला व्यक्ति विधायक पर हमला बोलते हुए गाली-गलौज करता नजर आया। वीडियो में धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम विकास सिंह बताया गया है, जो गोपालगंज के बखरी गांव स्थित प्यारेपुर पंचायत का निवासी है। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए एक SIT टीम का गठन किया है।वीडियो में क्या है
इस वीडियो में विकास सिंह ने विधायक के उस बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बिहार में उन्माद फैलाने के लिए आने वाला बताया था। इसके बाद विकास सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर विधायक को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च 2025 तक गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर स्थित श्री राम जानकी मठ में हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे, जिसके दौरान उनका दिव्य दरबार भी आयोजित होगा।

Tags - RJD MLA Prem Shankar Prasad Death Threat Bageshwar Baba Investigation Bihar News Latest News Breaking News