logo

RJD सांसद सुधाकर सिंह ने साधा वित्त मंत्री पर निशाना, राज्यपाल और CM नीतीश को पत्र लिखकर की ये मांग

RJDH.jpg

द फॉलोअप डेस्क
RJD सांसद सुधाकर सिंह ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर बिहार सरकार के वित्त विभाग में हुई अनियमितताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पत्र में उन्होंने खास तौर पर वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के विभाग को निशाने पर लिया है। साथ ही सांसद ने वित्त विभाग में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ जांच की अपील की है। पत्र में क्या लिखा है    
बता दें कि सुधाकर सिंह ने पत्र में लिखा है कि बिहार सरकार के कई विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं के परिजनों की निजी कंपनियों और गैर सरकारी संगठनों को बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के ठेके दिए गए हैं। इसके अलावा इन कंपनियों को सलाहकार या परामर्शी के तौर पर नियुक्त किया गया है, जिसके कारण राज्य सरकार पर हर साल भारी वित्तीय बोझ पड़ रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से इन मामलों की गहन जांच कराने और बिना प्रतिस्पर्धी बोली के नियुक्त किए गए निजी व्यक्तियों और कंपनियों की भूमिका का विश्लेषण करने का आग्रह किया। 

सांसद ने क्या बताया
वहीं, सुधाकर सिंह ने यह भी बताया कि वित्त सचिव के पद पर नियुक्ति के बाद केवल 3 दिन में ही उनका स्थानांतरण किया गया, जो एक अनुचित कदम प्रतीत होता है। इसके अलावा उन्होंने वर्तमान वित्त सचिव द्वारा लिए गए निर्णयों पर भी सवाल उठाए हैं। इनमें बजट संबंधित बैठकों में निजी कंपनियों और व्यक्तियों को प्राथमिकता देने की बातें शामिल हैं। इसके साथ ही सांसद ने प्रदेश में जन लोकपाल की नियुक्ति की भी मांग की है जो कई सालों से रिक्त है। ताकि इस तरह के मामलों की न्यायसंगत जांच हो सके।

Tags - CM Nitish Kumar Governor RJD MP Sudhakar Singh Samrat Chaudhary Bihar News Latest News Breaking News