logo

बिहार में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 35 बच्चे घायल

SCHOOL_BUS1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार सुबह मोतीपुर क्षेत्र में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी और पलट गयी। इस दुर्घटना में लगभग 35 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना एनएच-28 के मोतीपुर नरियार नवादा मन क्षेत्र में हुई। तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गयी। बस ड्राइवर जब तक संभाल पाता, तब तक दुर्घटना हो चुकी थी।

स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और बच्चों के अस्पताल पहुंचाया। क्रेन की मदद से बस को हटाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोतीपुर थाना प्रभारी राजन पांडे ने बताया कि बस की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी। सभी घायल बच्चों का इलाज जारी है और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Bihar Hindi News School bus overturned 35 children injured

Trending Now