logo

दीदी की ननद से प्यार फिर शादी का वादा, मुकरा आशिक तो कराया पकड़ौआ विवाह

bihar4.jpg

द फॉलोअप डेस्क, बिहार 

बिहार में युवक को दीदी की ननद से प्यार हो गया। दोनों अक्सर मिलते-जुलते थे। 7 साल लंबे प्रेम-प्रसंग के बाद जब युवक ने शादी में आना-कानी की तो उसका पकड़ौआ विवाह करा दिया गया। मामला वैशाली जिले का है। बताया जा रहा है कि जिले के महनार नगर परिषद के रहने वाले एक युवक का अपनी बहन की ननद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी से इनकार करने पर ग्रामीणों ने उसकी प्रेमिका से पकड़ौवा शादी करा दी। ग्रामीणों ने दोनों की शादी गांव के एक मंदिर में करवाई। पकड़ौवा शादी को देखने आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।


7 वर्षों से अरुण और प्रेमिका के बीच था प्रेम संबंध 
ग्रामीणों के अनुसार अरुण कुमार महनार नगर परिषद क्षेत्र के सब्जी मंदिर रोड का रहने वाला है। वो अपनी बहन के ससुराल आया-जाया करता था। इस दौरान अरुण की मुलाकात उसकी बहन की ननद से हुई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। बताया जा रहा है कि पिछले 7 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। अरुण पर आरोप है कि वह प्रेमिका को कहीं और शादी करने से मना करता था और खुद भी शादी नहीं करता था। प्रेमिका ने अपने परिवार वालों को अरुण और उसके बीच प्रेम संबंध के बारे में बताया। प्रेमिका ने बताया कि अरुण उसे धोखा दे रहा है। शादी से इनकार की बात सुनकर परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से उसकी शादी जबरन प्रेमिका से करा दी।

ग्रामीणों ने जबरन अरुण की शादी करवायी  
प्रेमी अरुण यादव ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है। अरुण का कहना है कि उसकी बहन की ननद से कोई प्रेम संबंध नहीं है। प्रेमिका के परिवार वालों ने गांव वालों से मिलकर उसकी जबरन शादी करवाई है। अरुण ने बताया कि गांव के ही एक मंदिर में ग्रामीणों ने जबरन शादी की रस्म को पूरा करवाया। वह सिंदूर और वरमाला डालने से इनकार करता रहा, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी। वहीं प्रेमिका का कहना है कि वे दोनों के बीच 7 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। जब अरुण ने शादी से इनकार किया तो उसके घरवाले बहुत नाराज हुए और उसकी शादी जबरन अरुण से करवा दी।